India vs West Indies, 3rd T20I Match Highlights : Virat Kohli & Co. seal series | वनइंडिया हिंदी

2019-12-11 3

India wrapped the T20I series against West Indies 2-1 after the home side notched up a facile 67-run win at here at the Wankhede Stadium on Wednesday (December 11). Virat Kohli, Rohit Sharma and KL Rahul all smashed belligerent fifties as India piled up 240 for three and then bowled and fielded with purpose to wrap up a deserving victory.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े में हुआ। भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजी में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 67 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मैच के दौरान टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया।

##INDvsWI #TeamIndia #ViratKohli